दोस्तो क्या आप ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है ? अगर आपका जवाब हाँ है तो आप सही जगह पहुँचे हैं।
दोस्तों Adf.ly एक यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट है जिसका काम है आपके लम्बे यूआरएलस को छोटा करना साथ ही यह आपको पैसे कमाने का भी अवसर प्रदान करती है।
Adf.ly से पैसे कैसे कमाते हैं ?
Adf.ly से पैसे कामना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ अपने यूआरएलस या दूसरे शब्दों में कहूँ तो अपने लिंक्स को छोटा करना होता है और उन्हें इंटरनेट पर या अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है। जब भी आपके द्वारा शेयर किये हुए लिंक्स को कोई व्यक्ति क्लिक करता है तो आपको पैसा मिलता है।
तो दोस्तों है न ये आसान तरीका ?
अगर आप नए हैं और यूआरएल शॉर्टनरस के बारे में ज्यादा नहीं जानते है तो चलिए मै आपको एक उदहारण लेकर समझा देता हूँ। मान लीजिये मेरे पास एक काफी लम्बा लिंक है जो कि देखने में अच्छा नहीं लग रहा है और साथ ही शेयर करने पर ज्यादा जगह भी ले रहा है तो इस तरह के लिंक को हम Adf.ly के यूआरएल शॉर्टनर टूल से छोटा कर लेंगे।
लम्बा लिंक:
https://www.google.com/search?source=hp&ei=dxL0XMTbL96kwgOXkYy4Dw&q=adf.ly+kya+hai+&oq=adf.ly+kya+hai+&gs_l=psy-ab.12..35i39j0i22i30.264.4761..5059…1.0..0.365.3868.0j3j13j1……0….1..gws-wiz…..0..0i131i67j0i67j0i131j0.lF5DHI5bfwc
छोटा किया हुआ लिंक:
http://q.gs/EsrTb
तो दोस्तों अब आप दोनों लिंक्स को देखें और खुद ही बताये की कौन सा लिंक आपको ज्यादा बेहतर लग रहा है।
दोस्तों ये दोनों लिंक्स आपको एक ही जगह पहुचायेंगे बस फर्क इतना होगा की नीचे दिया हुआ लिंक क्लिक करने पर पहले आपको एक 5 सेकंड का विज्ञापन दिखायेगा और फिर आपको उस पेज पर जाने देगा जहाँ आप जाना चाहते है। इस 5 सेकण्ड्स के विज्ञापन को लोगो को दिखाने के लिए Adf.ly आपको पैसा देती है।
Adf.ly से हम कितना पैसा कमा सकते हैं ?
दोस्तों Adf.ly से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है। इस वेबसाइट पर पैसा कमाने पर कोई लिमिट नहीं है।
Adf.ly पर पैसे कमाने का सीधा सा तरीका है कि आप जितने ज्यादा व्यक्तियों को अपने लिंक पर लाएंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा कमाएंगे।
Adf.ly हमें किस हिसाब से पैसे देती है ?
दोस्तों Adf.ly एक सी.पी.एम. मॉडल का इस्तेमाल करती है जिसमे प्रति हजार व्यूज के हिसाब से कुछ पैसा दिया दिया जाता है। जिस समय मै यह लेख लिख रहा हूँ उस समय यह कंपनी $23 प्रति 1000 व्यूज तक पे कर रही है। यह रेट केवल US के व्यूज का है यानि कि अगर आपके लिंक्स को US के व्यक्ति 1000 बार क्लिक करते हैं तो आपको $२३ मिलेगा।
यह रेट देशो पर निर्भर करता है कुछ देशो के लिए Adf.ly काफी अच्छा पैसा देती है जबकि कुछ देशो के लिए एवरेज पैसे देती है। आप इस कंपनी द्वारा ऑफर किये जाने वाले रेट्स को इसके पेआउट रेट्स पेज पर देख सकते है।
Adf.ly पर कैसे ज्वाइन करें ? क्या इसके लिए कुछ पैसा लगता है ?
Adf.ly पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा और join now बटन पर क्लिक करना होगा या आप नीचे दिए हुए sign up बटन को क्लिक करके डायरेक्ट इसके join now पेज पर भी पहुँच सकते हैं।
जैसे ही आप इसके sign up पेज पर पहुँचते है आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना पड़ता है जो केवल आपसे आपकी ईमेल ID पूछता है, आपको एक username और एक पासवर्ड सेट करने के लिए कहता है। जब आप यह सब जानकारी भर कर ज्वाइन का बटन दबाते हैं तो आपका अकाउंट बन जाता है। इसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है। जहाँ आप अपने लिंक्स को छोटा कर सकते है।
Adf.ly एक फ्री सेवा है इसलिए इसपर ज्वाइन करने का कोई पैसा नहीं लगता है।
Adf.ly हमें पैसा कैसे और कब देती है ?
दोस्तों Adf.ly से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले हमे अपने अकाउंट में 5 डॉलर अर्जित करना होता है उसके बाद ही हम अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकतें हैं।
तो दोस्तों जब आपके अकाउंट में 5 डॉलर हो जाते हैं तो आप पैसे निकालने के लिए योग्य हो जाते हैं। आप Adf.ly पर कमाया हुआ पैसा अपने PayPal या Payoneer अकाउंट में निकाल सकते हैं जो आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में पहुँचा देते हैं।
दोस्तों PayPal और Payoneer दोनों ही विश्वस्तरीय सेवाएं है जिन्हें हज़ारों वेबसाइटस अथवा बिसनेस्स लोगो को पैसे प्रदान करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। तो अगर आपके पास इनके एकाउंट्स नहीं हैं तो अभी इन पर एकाउंट्स बना ले क्यूँकि विदेशी कम्पनीज से पैसे लेने में ये सुविधाएं काफी काम आती हैं।
दोस्तों Adf.ly से जब आप पहली बार पेमेंट निकालते है तो ये आपको माह के आधार पर पेमेंट करती है जिसका मतलब है कि अगर इस महीने आपने पेमेंट रिक्वेस्ट की है तो आपको पेमेंट अगले महीने की पहली तारीख को मिलेगा।
लेकिन पहले पेमेंट के बाद जब भी आप पेमेंट रिक्वेस्ट करेंगे तो आपको आपका पैसा 24 घंटो के अंदर पे कर दिया जायेगा।
क्या Adf.ly हमे रुपय में पेमेंट करती है ?
दोस्तों Adf.ly एक विश्वस्तरीय सेवा है इसलिए यह केवल डॉलर में ही पेमेंट करती है लेकिन यह कोई चिंता का विषय नहीं है क्यूंकि PayPal व Payoneer आपके पैसे को रुपये में बदल कर आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देतें हैं।
Adf.ly का पेमेंट प्रूफ:
क्या आप Adf.ly ज्वाइन करना चाहते हैं ? अगर हाँ तो –
Adf.ly की जानकारी संक्छेप में :
Network Type: Non-Adult URL Shortener
Minimum Payout: $5
Payment Frequency: First Payment On Monthly Basis After That All Payments Are Made On Daily Basis
Payment Options: PayPal and Payoneer
Referral Program: Yes, 20% For Referring Publishers and 5% For Referring Advertisers