दोस्तों ShrinkEarn एक URL Shortener वेबसाइट है जो की आपको अपने लिंक्स को Short और Share करने के लिए पैसे देती है। जो लोग यूआरएल शॉर्टेनेर्स के बारे में नहीं जानते हैं मै उन्हें बताना चाहूँगा की URL Shorteners का काम किसी भी लिंक को छोटा करने का होता है ताकि वह जगह कम ले और उसे आसानी से शेयर किया जा सके।
हालाँकि ShrinkEarn एक साधारण URL Shortener से काफी अलग है। यहाँ आपको अपने लिंक को शेयर करने के लिए पैसे मिलते हैं। Basically होता यह है की जब भी आप अपने लिंक को शार्ट करके शेयर करते हैं और आपके शेयर किये हुए लिंक को कोई व्यक्ति क्लिक करता है तो उसे कुछ सेकंड का एक Ad दिखाया जाता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।
किसी भी अन्य पेमेंट करने वाले URL Shortener की तरह ShrinkEarn ने भी अपनी वेबसाइट पर बता रखा है की वह कितने व्यूज के बदले आपको कितना पैसा देंगे। ShrinkEarn अपने users को 1000 व्यूज के बदले $20 तक का पेमेंट करता है। हालाँकि यह अमाउंट आपके ट्रैफिक पर निर्भर करता है की वह किस देश का है।
ShrinkEarn top tier countries के लिए 1000 व्यूज के बदले $20 तक पेमेंट करता है जबकि low tier countries के लिए 1000 व्यूज के बदले न्यूनतम 3.50 डॉलर तक पेमेंट करता है। तो अगर आपके पास टॉप टियर देशो से ट्रैफिक नहीं भी है तब भी आप इसके साथ एक अच्छी इनकम कमा सकते हैं।
ShrinkEarn पर Account कैसे बनायें ?
दोस्तों ShrinkEarn पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आपको बस इनकी वेबसाइट पर जाना होगा और Signup के लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद बस आपको अपना एक username सेलेक्ट करना होगा, अपना ईमेल address डालना होगा और एक पासवर्ड सेट करना होगा और आपका अकाउंट बन जायेगा। आप अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए हुए लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ?
ShrinkEarn पर Account बनाना चाहते हैं ?
ShrinkEarn से पैसे कब और कैसे निकालें ?
दोस्तों ShrinkEarn पर Minimum Withdrawal Limit केवल 4 डॉलर है। जिसका मतलब यह हुआ की अगर आप 4 या उससे अधिक डॉलर कमा लेते हैं तो उसे आप निकल सकते हैं। पैसे निकालने के लिए ShrinkEarn आपको काफी सारे Option उपलब्ध कराता है जैसे PayPal, UPI (India), Payeer, Webmoney, Airtm, Bitcoin, USDT, और PaySera.
दोस्तों रही बात की पैसे आपके अकाउंट में कब आयेंगे तो उसका जवाब है की ShrinkEarn आपके payment request करने के 4 दिनों के भीतर ही आपको पेमेंट कर देता है। हालाँकि जब से मै इस URL Shortener का इस्तेमाल कर रहा हूँ इसने कभी भी मुझे पेमेंट करने में एक दिन से ज्यादा का समय नहीं लिया है।
Conclusion:
अगर आप एक भरोसेमंद URL Shortener की तलाश में हैं जोकि आपको आपके ट्रैफिक के लिए अच्छे Payout Rates ऑफर कर सके और साथ ही समय से पेमेंट भी कर सके तो आप इस URL Shortener को इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
ये भी पढ़ें :
- PopAds Review Hindi Me (Recommended)